अध्यापक शाक्तीकरण कार्यक्रम २००९ का पहला भाग संपन्न हुआ । राज्य के इस साल के अध्यापक शाक्तीकरण कार्यक्रम का पहला भाग विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुआ। राष्ट्रभाषा के अध्यापकों के लिए अगला व दूसरा शक्तीकरण कार्य इस साल के सितम्बर महीने के २५ और २६ तारीखों में राज्य के सुनिश्चित विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा।