जन-सामान्य


8 जून - विश्व सागर दिवस



1992 जून 8 को सब से पहले विश्व सागर दिवस मनाया गया था।  
विश्व सागर दिवस पर इस साल का विचार है -
" हम मिल जाएँ तो सागर की रक्षा करने की शक्ति हो सकते हैं ! "



देखें एक वीडियो...






जून 7, 1893




जून 7, 1893 को महात्मा गांधी रेल से गाडी की प्रथम श्रेणी में प्रिटोरिया जा रहे थे।  एक अंग्रेज़ को प्रथम श्रेणी में गाँधीजी की मौजूदगी पसंद न आया और उन को रेल गाडी के अंत के डिब्बे में स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया।  अपने पास प्रथम श्रेणी की टिकट होने के कारण गाँधीजी ने अंत के डिब्बे में जाने से इनकार किया।  जिस पर क्रुद्ध होकर पीटरमैरिट्सबर्ग में रेलगाडी से उन्हें बाहर फेंक दिया गया।  स्टेशन के प्रतीक्षालय में पूरी रात सर्दी में उन्हें बीतना पडा।  उसी दिन महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका  के भारतीयों पर चल रहे  जातीय भेदभाव के खिलाफ अहिंसक प्रतिरोध का आंदोलन चलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। 


  पीटरमैरिट्सबर्ग रेलवे स्टेशन में गाँधीजी का स्मारक







 पीटरमैरिट्सबर्ग में गाँधीजी की मूर्ति