जाल, जहाज़ और मछुवारे।
सामजिक समस्या - " बाल श्रम "
बाल श्रम पर कुछ विचार :-भारत सरकार ने हाल ही में कानून बनाया है कि पाँच से चौदह साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त और ज़बरदस्त शिक्षा किसी भी हाल में देना चाहिए। लेकिन भारत के बच्चों का हाल अब कैसा हैं, ज़रा देखें :-
बाल श्रम रोकने का दायित्व माता पिता को है, समाज को है, हम पर है। अपने बच्चों का अपने भविष्य का पालन पोषण करना हमारा दायित्व है। विदेशों में ऐसा कानून व नियम है कि जो माता पिता अपने बच्चों का पालना पोषण ठीक तरह से नहीं करते, जो बच्चों को सताते है, उनको सज़ा दी जाती है, और उन नियमों का पालन करने में वहाँ की पुलीस और सरकारी अधिकारी जागरूक हैं। भारत में तो कानूनों की बहुतायत है पर पुलीस अधिकारी रिश्वत लेकर उन नियमों का पालन करने में असमर्त्थ निकलते हैं।
No comments:
Post a Comment