02 September, 2009

विश्व नारियल दिवस



http://hinditeachers.blogspot.com


आज विश्व नारियल दिवस । केरल का नाम जो है, इसी से मिला है, पर आज केरल में नारियल की अवस्था नाज़ुक हो गयी है। पहले तो हर महीने में पेड पर चढाव होता था, परंतु आज उस पेड पर चढनेवाले कम हो गये है और किसान तो उसपर रुचि नहीं रखते है। पेड के ऊपर चढने के अलावा नीचे धरती पर भी काम बहुत करने पडते हैं । सिंचाई, खाद का प्रयोग, जोतना आदि काम करने से ही ज़्यादा नारियल मिल सकते हैं। विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ, कीमत की कमी, मज़दूरों की दुर्लभ्यता आदि के कारण यह खेती, केरल - नारियल का अपना देश से दूर हटती जा रही है।



No comments: